90 के दशक की आइकॉनिक SUV Tata Sierra एक बार फिर नए अवतार में भारतीय सड़कों पर वापसी को तैयार है. रेट्रो डिजाइन की झलक, विशाल केबिन, बड़ा बूट स्पेस और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ सिएरा सीधे टक्कर दे रही है उस SUV को, जिसने पिछले कई सालों से मिड-साइज़ SUV सेगमेंट पर राज किया है - Hyundai Creta. जहां Hyundai Creta अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस, स्मूद इंजन, बेहतरीन माइलेज और फीचर-लोडेड केबिन के दम पर हर फैमिली की पहली पसंद बनी हुई है, वहीं नई Tata Sierra भावनाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल जरूरतों को भी टारगेट कर रही है. सवाल सिर्फ डिजाइन या ब्रांड का नहीं है, बल्कि यह है कि आज के समय में कौन सी SUV भारतीय परिवारों के लिए ज्यादा समझदारी भरा विकल्प है. इस वीडियो में हम 10 सबसे अहम पॉइंट्स पर Tata Sierra और Hyundai Creta की डिटेल तुलना करेंगे - SUV का साइज और रोड प्रेजेंस, इंजन ऑप्शंस और परफॉर्मेंस, माइलेज, केबिन स्पेस और कम्फर्ट, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स, बूट कैपेसिटी, संभावित कीमत, मेंटेनेंस कॉस्ट और मार्केट में पकड़.