'एक हाथ में तलवार दूसरे में धार्मिक किताब', नागा साधुओं का वो ऐतिहासिक युद्ध; VIDEO
भारत के इतिहास में कई अनसुनी घटनाएँ हुई हैं, जिनमें से एक है वह युद्ध जिसमें नागा साधुओं ने मुग़लों के ख़िलाफ़ बहादुरी से जंग लड़ी और गोकुल को बचाया. यह घटना 17वीं शताब्दी में हुई, जब मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के शासनकाल में उनकी सेना ने गोकुल और उसके आस-पास के इलाकों पर हमला किया. इस युद्ध ने नागा साधुओं की वीरता और संगठित सामरिक शक्ति को उजागर किया.