‘संत’ होकर भी चंबल घाटी में डाकूओं के पास क्यों जाते थे? Swami Chakrapani Maharaj से सुनिए | Video
अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज आएदिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. उनकी अधिकांश बात और बयान राष्ट्र गौरक्षा राममंदिर को लेकर ही होते हैं. इस बार स्वामी चक्रपाणी महाराज ने स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम संजीव चौहान को पॉडकास्ट के लिए दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, बताया है कि वह किसी जमाने में चंबल घाटी में मौजूद बागियों (डाकूओं) के अड्डे पर भी आते-जाते रहे हैं. बेबाक बातचीत में और भी काफी कुछ पता चला. आप भी सुनिए.