कहा जाता है कि गुनाह और गुनाहगार की उम्र लंबी नहीं होती, लेकिन 'धाकड़' की इस कड़ी में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उस डॉन से, जिसने इस कहावत को गलत साबित कर दिया. उसका नाम है- सूरजभान सिंह. एक दौर था जब बिहार और पूर्वांचल के थानों से लेकर कोर्ट के गलियारों तक सिर्फ एक ही नाम गूंजता था - सूरजभान सिंह. उसके नाम से लोग कांपते थे, और उसके किस्से सत्ता के गलियारों तक पहुंच चुके थे. क्राइम की अंधेरी दुनिया से राजनीति की रोशन मंच तक का उसका सफर जितना रहस्यमयी था, उतना ही विवादों से भरा हुआ भी. 'धाकड़' के इस एपिसोड में एडिटर क्राइम एंड इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान लेकर आए हैं सूरजभान सिंह की वो अनकही दास्तान, जो अब तक सरकारी फाइलों और पुलिस रिकॉर्ड्स में दबकर रह गई थी. देखें यह वीडियो...