सुप्रीम कोर्ट में हुआ विवादित ‘जूता-कांड’ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना की चर्चा इसलिए और ज्यादा तेज हुई क्योंकि मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई (CJI BR Gavai) ने कथित तौर पर भगवान विष्णु पर की गई एक मौखिक टिप्पणी से विवाद को जन्म दिया. यह सिर्फ एक कोर्टरूम घटना नहीं रही, बल्कि जजों की प्रतिष्ठा, जातीय और भावनात्मक टकराव का मामला बन गया. इस पूरे विवाद की पृष्ठभूमि और इनसाइड स्टोरी जानने के लिए State Mirror Hindi के क्राइम इनवेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान ने दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एस. एन. ढींगरा (Justice Shiv Narayan Dhingra) से एक्सक्लूसिव बातचीत की. रिटायर्ड जस्टिस ढींगरा ने इस घटना के संबंध में जो विचार साझा किए, उससे देशवासियों के मन में न्यायपालिका और उसकी इमेज को लेकर मौजूद कई भ्रम और गलतफहमियां दूर हो सकती हैं. देखें वीडियो...