बिहार में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं और इस साल फिर टॉपर्स की कुछ ऐसी प्रेरणा देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं जो साबित कर रही हैं कि जहां चाह है वहीं राह है. टॉप करने वालों में कोई किसान की बेटी है तो कोई सिक्योरिटी गार्ड का बेटा. उनमें से ही एक है आकाश कुमार. अरवल जिले के रहने वाले आकाश ने 96 फीसदी अंक पाकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. आकाश के पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं.