तमिलनाडु के इरोड जिले की C. वनमती ने कठिन परिश्रम और मजबूत इरादों से UPSC परीक्षा पास कर सफलता का नया उदाहरण पेश किया. टैक्सी ड्राइवर पिता और माता-पिता के सहयोग से वनमती ने अपने सपनों को सच किया. टीवी सीरियल से मिली प्रेरणा और कड़ी मेहनत ने उन्हें सिविल सर्विस में सफलता दिलाई. जानिए उनके संघर्ष, तैयारी और सफलता की पूरी कहानी, जो हर युवा के लिए प्रेरणादायक है.