किशोर कुमार- एक ऐसा नाम, जिसकी आवाज़ में जादू था, मिज़ाज में पागलपन और दिल में मासूमियत. खंडवा की गलियों से लेकर बॉलीवुड के शिखर तक, उन्होंने सिर्फ गीत नहीं गाए, बल्कि हर सुर में ज़िंदगी की कहानी कह दी. पर्दे के पीछे वो एक फक्कड़, जिद्दी और बेमिसाल इंसान थे, जिनकी हंसी में भी एक गहरा दर्द छुपा था. इस वीडियो में जानिए उनके संघर्ष, सफलता, अनसुने किस्से और आखिरी दिनों का सच. ये कहानी आपको हँसाएगी भी… और रुलाएगी भी.