राजकुमार सिर्फ एक अभिनेता नहीं, चलती-फिरती रॉयल्टी थे. पुलिस इंस्पेक्टर से सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर डायलॉग्स, विवादों और रुतबे से भरा रहा. तिरंगा फिल्म के फ्यूज सीन से लेकर अवॉर्ड ठुकराने तक हर किस्सा उन्हें औरों से अलग बनाता है. जानिए उनके बेबाक अंदाज़ की पूरी कहानी इस वीडियो में...