जानिए शबाना आज़मी की प्रेरणादायक ज़िंदगी की कहानी, जो बचपन के संघर्षों से निकलकर बॉलीवुड की 5 बार नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री बनीं. हैदराबाद में जन्मी शबाना ने अपने अभिनय और हौसले से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी. उनकी मशहूर फिल्में अंकुर, अर्थ, खंडहर, फायर, गॉडमदर आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. इस वीडियो में जानिए उनके करियर, जावेद अख़्तर के साथ प्यार और शादी, समाजसेवा और जीवन की अनकही कहानियाँ. संघर्ष, साहस और सफलता की मिसाल, शबाना आज़मी की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है.