Video: SSC स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2024: क्यों ‘C-ग्रेड’ की उम्मीद करने वाले पहुंचे ‘D-ग्रेड’ में?
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में स्टेनोग्राफर C ग्रेड और D ग्रेड परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट आते ही हजारों उम्मीदवारों में हलचल मच गई. कई ऐसे अभ्यर्थी, जो खुद को C ग्रेड के लिए 100% योग्य मान रहे थे, वे D ग्रेड में पहुंच गए. आखिर ऐसा क्यों हुआ?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए State Mirror Hindi के एडिटर क्राइम संजीव चौहान ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज (ICS) कोचिंग की प्रसिद्ध मेंटॉर बबिता मैम से खास बातचीत की. बबिता मैम ने बताया कि कट-ऑफ पैटर्न, स्टेनो स्किल टेस्ट और रैंकिंग एल्गोरिथ्म में सूक्ष्म अंतर के कारण कई उम्मीदवारों को ग्रेड शिफ्ट का सामना करना पड़ा.