सिरसा का फर्जी बाबा! झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं से करता था अश्लील हरकतें, वीडियो वायरल होने पर खुली पोल

झाड़-फूंक या हवस का खेल? Sirsa के ढोंगी बाबा Sanjay Bhagat की पोल खुली | Sirsa Baba Sanjay Bhagat
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Sept 2025 4:30 PM IST

हरियाणा के सिरसा ज़िले के हंडीखेड़ा गांव का कथित बाबा संजय भगत एक बार फिर विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं के साथ 'झाड़-फूंक' के नाम पर अश्लील हरकतें करता नज़र आ रहा है. खुद को चमत्कारी बताने वाला संजय भगत लंबे समय से गांव और आसपास के इलाकों में अदालत सजाकर लोगों की आस्था और भावनाओं का शोषण कर रहा था. बाबा के दरबार में आने वाले भोले-भाले लोग उसके चंगुल में फंसकर अपनी समस्याओं का हल खोजते थे, लेकिन हकीकत में ये पूरा खेल वासना और लालच का निकला. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब संजय भगत विवादों में घिरा है. पहले भी उसके खिलाफ महिलाओं के शोषण और धोखाधड़ी की शिकायतें उठ चुकी हैं, लेकिन इस बार उसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस भी वीडियो की जांच में जुट गई है.


Similar News