संतों को राजनीति करनी चाहिए या नहीं, क्‍या कहते हैं स्वामी चक्रपाणि महाराज?

Swami Chakrapani Maharaj on Mahakumbh Saints | Podcast with State Mirror Hindi |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के नाम और काम से भला देश-दुनिया में कौन परिचित नहीं होगा. खासकर उन स्वामी चक्रपाणि महाराज से जो हिंदुत्व को चुनौती देने की जुर्रत करने वाले, मोस्ट वॉन्टेड अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा आतंकवादी दाउद इब्राहिम से भी सीधे टकराने से नहीं हिचकिचाए. चक्रपाणि महाराज को “स्टेट मिरर हिंदी” के पॉडकास्ट की एक्सक्लूसिव कड़ी के लिए, जब हमारे एडिटर (क्राइम इन्वेस्टीगेशन) संजीव चौहान ने, उनकी निजी जिंदगी में झांककर खंगालना शुरू किया तो, स्वामी चक्रपाणि महाराज संघर्षपूर्ण-खूबसूरत सुनहरे अतीत के खजाने में न मालूम कितने ‘हीरे-मोती’ देखने को हासिल हुए. संतों को राजनीति में आना चाहिए कि नहीं, इस सवाल का जवाब सुन आप भी कहेंगे, वाह स्‍वामी जी. तो देख‍िए उनसे बेबाक बातचीत के कुछ अंश.


Similar News