शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर यूपी में सियासी घमासान तेज! क्या बोले सीएम योगी, अखिलेश यादव और जगद्गुरु रामभद्राचार्य?

Akhilesh Yadav Vs CM Yogi | Swami Avimukteshwaranand | Rambhadracharya | Magh Mela

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शंकराचार्य से जुड़े विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म, राष्ट्र और सनातन को लेकर एक सख्त और साफ संदेश दिया है. बिना किसी व्यक्ति या संगठन का नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि आज के दौर में कुछ लोग धर्म की आड़ लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों को पौराणिक पात्र ‘कालनेमि’ से तुलना करते हुए कहा कि ये तत्व बाहर से बेहद धार्मिक नजर आते हैं, लेकिन अंदर से धर्म और समाज को तोड़ने वाले एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यही लोग भ्रम फैलाकर सनातन पर चोट करते हैं. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद ने अन्याय किया है. नियम यह है कि गंगा तक रथ से नहीं जाया जाता. हम लोग खुद संगम तक पैदल जाते हैं. सरकार ने नोटिस देकर बिल्कुल सही किया है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि शंकराचार्य और साधु-संत हमारी शोभा हैं. बीजेपी सरकार ने संतों का जानबूझकर अपमान किया है.


Similar News