रात के अंधेरे में दिखा ‘महल जैसा बंगला’, चुनार से BJP विधायक अनुराग सिंह के घर का वीडियो वायरल; प्रॉपर्टी पर उठने लगे सवाल

Viral Luxury Mansion Shakes UP Politics | BJP MLA Anurag Singh Property Controversy

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा. यह वीडियो रात के अंधेरे में ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है, जिसमें एक बेहद आलीशान और भव्य बंगला नजर आ रहा है. रोशनी से जगमगाता यह घर किसी महल से कम नहीं दिखता. दावा किया जा रहा है कि यह बंगला मिर्जापुर जिले की चुनार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनुराग सिंह का है, इस आलीशान संपत्ति को 'सरोज सदन' बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग विधायक की घोषित आय और इस भव्य बंगले के बीच के अंतर को लेकर सवाल उठा रहे हैं.


Similar News