स्‍कूल हैं या दुकानें! तीन साल में जितनी महंगाई नहीं बढ़ी, उससे कहीं ज्‍यादा फीस बढ़ा दी

Delhi : पिछले 3 सालों में देशभर के स्कूलों में 50-80% फीस की बढ़ोतरी | School Fees Hike |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

स्‍कूलों में नया एकैडमिक सेशन शुरू हो चुका है और हर साल की तरह एक बार फिर फीस बढ़ोतरी का मुद्दा गर्म है. अभिभावक फिर नाराज हैं और विरोध जता रहे हैं. हाल ही में एक सर्वे के अनुसार देशभर के स्कूलों में पिछले तीन सालों में प्राइवेट स्कूलों ने फीस में 50 से 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. इस बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है.


Similar News