इस हॉरर स्टोरी एपिसोड में हम आपको दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में से एक संजय वन (Sanjay Van) के बारे में बताते हैं. यह जगह भूतिया कहानियों और रहस्यमयी घटनाओं के लिए मशहूर है. स्थानीय लोगों और वहां आने-जाने वालों का दावा है कि उन्होंने सफेद साड़ी में एक महिला का भूत देखा है. वहीं कई लोगों ने बच्चों के रोने और मदद की आवाजें सुनने की बात भी कही है. इन अनसुलझी कहानियों ने संजय वन को दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में शामिल कर दिया है.