आम आदमी पार्टी के सांसद Sanjay Singh के संसद में दिए गए बयान को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है. उनके कथित बयान पर अयोध्या के साधु-संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. संत समाज ने इसे सनातन धर्म और भगवान राम की आस्था पर सीधा आघात बताया. संतों का कहना है कि इस तरह के बयान करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जानी चाहिए. इस विवाद ने राजनीतिक बयानबाज़ी और धार्मिक संवेदनशीलता की बहस को और तेज कर दिया है.