समीर मिन्हास - पाकिस्‍तान का हीरो, भारत की U-19 टीम के लिए बुरा ख्‍वाब

Asia Cup U-19 Final | Sameer Minhas | India | Pakistan | India vs Pakistan | Sports News
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

रविवार का दिन, मंच दुबई और मुकाबला अंडर-19 एशिया कप फाइनल का - सामने थीं क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान. माहौल तनावपूर्ण था, उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन जो नतीजा सामने आया उसने अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया. पाकिस्तान ने भारत को 191 रन के बड़े अंतर से हराकर U-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया, और इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे समीर मिन्हास. समीर के धर्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब हल्‍ला हुआ और यहां तक कि बीसीसीआई से भी कनेक्‍शन जोड़ा गया.


Similar News