'समय-समय की बात है'; विकलांग समुदाय को लेकर क्या बोले थे रैना की अब मांगनी पड़ी माफी- Video

Comedian Samay Raina in Trouble! | Dark Humor Lands Him in Supreme Court | Disability Controversy

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनका एक डार्क ह्यूमर जोक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है. दरअसल, एक लाइव शो के दौरान रैना ने विकलांग समुदाय (disabled community) पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना शुरू हो गई. कई यूज़र्स ने उनके बयान को “संवेदनहीन और आपत्तिजनक” बताया, और अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल की गई है. समय रैना इससे पहले भी अपने विवादित जोक्स को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार मामला कानूनी दायरे में पहुंच गया है.


Similar News