सलमान बनने वाले थे राम! रामायण में रोल मिला लेकिन भाई ने कर दिया खेल खराब- Video

Salman Khan | Sohail Khan | Bhagwan Ram | Ramayana | Pooja Bhatt | Sonali Bendre

सलमान खान को बिना किसी प्रतिस्पर्धा के राम का किरदार निभाने का मौका मिला था. मगर उनके अपने भाई की वजह से यह मौका उनके हाथ से निकल गया, वो भी फिल्म की काफी शूटिंग और प्रचार के बाद. सोहेल खान, जिन्होंने फिल्म "औजार" से निर्देशन की शुरुआत की थी, ने उससे कुछ साल पहले एक रामायण पर आधारित फिल्म की घोषणा की थी. इस फिल्म की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. सलमान खान को राम और सोनाली बेंद्रे को सीता का किरदार मिला था. लेकिन बाद में पूजा भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा बन गईं. फिल्म की लगभग 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, और सलमान खान राम के लुक में तीर-कमान के साथ प्रचार भी शुरू कर चुके थे. लेकिन तभी सोहेल खान और पूजा भट्ट के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसने पूरी फिल्म को बर्बाद कर दिया.


Similar News