साध्वी ऋतंभरा को पद्मभूषण सम्मान, राम मंदिर आंदोलन से वात्सल्य ग्राम तक सेवा की मिसाल

Sadhvi Rithambara: राम मंदिर आंदोलन में गूंजी थी आवाज, सैकड़ों बच्चों की हैं पालनहार, मिला पद्मभूषण
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

साध्वी ऋतंभरा, जिन्हें अब पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 2001 में वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की स्थापना की, जहां उन बच्चों को आश्रय मिलता है, जिन्हें उनके अपनों ने ठुकरा दिया. यहां परिवार जैसी संरचना में बच्चों की पढ़ाई से विवाह तक की जिम्मेदारी साध्वी ऋतंभरा खुद उठाती हैं.


Similar News