भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म गहराई में चला गया है. लगातार दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद उनके करियर को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स चर्चा कर रहे हैं कि क्या सिडनी में कोहली का प्रदर्शन उनके वनडे करियर का आखिरी अध्याय साबित होगा. वीडियो में दिखाया गया है कि क्यों कोहली का बल्ला नहीं चल रहा और कैसे उनका स्ट्राइक रेट और तकनीक प्रभावित हो रही है. इस प्रदर्शन ने उनके संभावित रिटायरमेंट के संकेत भी दिए हैं.