मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव, जो 31 मार्च 2025 को रिटायर हुए थे, के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मारपीट की. इस दौरान एक बेटे ने प्रतिपाल सिंह के सीने पर बैठकर उन्हें दबोच लिया, जबकि दूसरे बेटे ने उनके पैर रस्सी से बांध दिए. इसी बीच पत्नी उनके मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गई. सूत्रों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर तनाव प्रमुख कारण हो सकता है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.