छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व माना जाता है, जिसे खासतौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मईया की आराधना के लिए समर्पित होता है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में श्रद्धालु न केवल सूर्य देव की पूजा करते हैं, बल्कि छठी मईया का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं. 2024 में यह पर्व 5 नवंबर से शुरू होगा और 8 नवंबर को समाप्त होगा. आइए जानते हैं छठ पूजा से जुड़ी खास बातें.