रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. आईपीएल इतिहास में इस मैदान पर यह उनकी दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने इतिहास रचा है. 17 साल बाद CSK को चेन्नई में हराया है. CSK ने बल्ले से संघर्ष करते हुए सिर्फ 99 रन पर सात विकेट खो दिए. आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया और जीत दिलाई.