Ramadan सिर्फ रोज़ों और इबादत का महीना नहीं, बल्कि सब्र, तक़वा और ईमान का इम्तिहान भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला रमज़ान कब शुरू हुआ? कैसे पहली वह़ी (Divine Revelation) उतरी और क्यों यह महीना इतना खास है? जानिए उस ऐतिहासिक रात की कहानी, जब पहली बार कुरआन की आयतें उतरीं और रोज़े फर्ज़ हुए.