बिकती तो राखी सावंत भी है... नफरत नहीं, सम्मान और संवाद से आएगा असली बदलाव, मौलानाओं पर क्या बोलीं Shabnam Khan? Video

Shabnam Khan | Muslims respect | hate speech against Muslims | social awareness
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

Shabnam Khan ने हालिया बातचीत में समाज में बढ़ती नकारात्मक भाषा और गलत सोच पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो समाज में दूरियां बढ़ाता है. Shabnam का मानना है कि ऐसी बातों को तवज्जो देने के बजाय उन्हें अलग रखा जाना चाहिए ताकि नकारात्मकता को बढ़ावा न मिले. उन्होंने जोर देकर कहा कि सम्मान, समझ और सकारात्मक संवाद ही किसी भी समाज में स्थायी और सही बदलाव लाने का सबसे मजबूत तरीका है. इन्हीं मुद्दों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर संजीव चौहान ने शबनम खान से विशेष बातचीत की.


Similar News