भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट F-35 में मिड एयर रिफ्यूलिंग होते हुए देखा, जो अपने आप में एक बेहद खास नजारा था. यह नजारा न केवल आधुनिक वायु सामरिक क्षमताओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि दोनों देशों के बीच सशस्त्र बल सहयोग और सामरिक प्रशिक्षण साझेदारी को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश देता है। राजनाथ सिंह के लिए यह अवसर भारतीय वायु सेना की भविष्य की रणनीतियों और बहुपक्षीय रक्षा साझेदारी की संभावनाओं को समझने का अहम मोमेंट था. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और पायलटों के साथ वायु संचालन, तकनीकी प्रशिक्षण और सामरिक क्षमता विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की. ऐसी संभावना है कि भारत इस फाइटर जेट को लेकर ऑस्ट्रेलिया से डील कर सकता है. इस विमान में हवा में ही ईंधन भर सकता है. इस फाइटर जेट के तीन वेरिएंट हैं- F-35A, F-35B और F-35C. इसकी स्पीड मैक 1.6 है.