आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर रही, बल्कि चर्चा के हर मंच पर छाई हुई है. सिनेमाघर के भीतर सीटियां और तालियां गूंज रही हैं और बाहर निकलते ही मोबाइल स्क्रीन पर रील्स, मीम्स और डायलॉग्स की बाढ़ सी आ जाती है. फिल्म में भले ही रणवीर सिंह लीड रोल में हों, लेकिन सच यह है कि स्क्रीन पर आते ही जो किरदार सब पर भारी पड़ जाता है, वह है अक्षय खन्ना का रहमान डकैत. बता दें कि ‘धुरंधर’ का रहमान डकैत एक असली इंसान से प्रेरित है. यह किरदार पाकिस्तान के एक बेहद खतरनाक और कुख्यात गैंगस्टर सरदार अब्दुल रहमान बलोच पर आधारित है, जिसे अंडरवर्ल्ड में रहमान डकैत के नाम से जाना जाता था. यह वही नाम था, जिसे सुनते ही पुलिस सतर्क हो जाती थी. कराची के बदनाम इलाके लियारी (Lyari) में रहमान डकैत का आतंक ऐसा था कि उसकी मौजूदगी ही कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देती थी.