India में पुतिन की धांसू Entry से बिलबिलाया चीन-पाकिस्तान, रूस ने गेंद भारत के पाले में डाली? Video
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 4–5 दिसंबर की 30 घंटे की भारत यात्रा से ठीक पहले उनके प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरी कूटनीतिक बहस बदल दी है. रूस ने चीन और भारत को लेकर संकेतों में कहा कि यात्रा की सफलता या असफलता की जिम्मेदारी अब भारत पर है. क्या यह रणनीतिक दबाव है, या साझेदारी की नई परख? इससे जुड़े तमाम अनसुलझे सवालों के सीधे-सपाट जवाब समझने की कोशिश की है स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने. अंतरराष्ट्रीय, विदेश नीति, कूटनीति- जियोपॉलिटिक्स, रक्षा संबंधों के मर्मज्ञ समझे जाने वाले भारतीय सेना के पूर्व कर्नल शैलेंद्र सिंह से.