पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने का वायरल वीडियो सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में विवादित बन गया. बीजेपी राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने हिंदू संगठनों के साथ मार्च कर शनिवार वाडा में नमाज स्थल का शुद्धिकरण कराया, जिसमें गोमूत्र का छिड़काव और शिव वंदना शामिल थी. सांसद का कहना था कि यह ऐतिहासिक किला नमाज अदा करने की जगह नहीं है. इस घटना ने शनिवार वाडा को सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से फिर से सुर्खियों में ला दिया.