महाकुंभ की ‘माला वाली लड़की’ बनी स्टार, तेलुगु फिल्म ‘Life’ से करेंगी पैन-इंडिया डेब्यू; पिता ने दिया iPhone 17 Pro

Kumbh’s Viral Girl Monalisa: From Selling Garlands to Bollywood & South Film Star | Gift Story!

प्रयागराज महाकुंभ में फूलों की माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा भोसले की जिंदगी आज पूरी तरह बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी मुस्कुराहट और सादगी ने लाखों दिल जीत लिए. इसी वायरल पल ने उन्हें सीधे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में पहुंचा दिया. मोनालिसा अब 'The Diary of Manipur' में लीड रोल निभा रही हैं, जिसमें वह एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का शक्तिशाली किरदार निभाएंगी. इसके साथ ही वह तेलुगु फिल्म 'Life' से पैन-इंडिया डेब्यू कर रही हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता का एक भावुक पल तब सामने आया जब उनके पिता ने उन्हें iPhone 17 Pro गिफ्ट किया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मोनालिसा की यह प्रेरणादायक कहानी आज देशभर के युवाओं को दिखा रही है कि सही मौका और मेहनत ज़िंदगी बदल सकती है.


Similar News