बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 8 महीने का वक्त बचा है लेकिन तमाम सियासी दल अभी से ही चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. इस कवायद में कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती. और लगता है कि इस बार कांग्रेस फायरब्रांड नेता कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है. पटना में कन्हैया कुमार के पोस्टर इस बात की तस्दीक करते दिख रहे हैं. तो क्या कांग्रेस को बिहार चुनावों में अब कन्हैया कुमार पर ही भरोसा रह गया है?