यूपी में पोस्टर वॉर: महाभारत के किरदार में अखिलेश यादव और राहुल गांधी; देखें वीडियो
UP में अगर कुछ इस वक्त चरम पर है तो वो है Poster War, जुबानी जंग और मुद्दे से ज्यादा चौक-चोराहों पर तरह-तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यूपी में सिसायत का दूसरा नाम पोस्टर POLITICS हो गया है, जहां कौन किस पर कितना पोस्टर के जरिए जोरादार हमला कर सकता है. हरियाणा रैली से शुरु हुआ सीएम योगी का नार न बटेंगे न कटेंगे लगातर तूल पकड़ रहा है, अब सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है, 'तुम बटने-कटने का राग लिखो.