BJP-SP के बीच पोस्टर वार, 'बटेंगे तो कटेंगे' का जवाब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा; देखें वीडियो
यूपी में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नया नारा जारी किया है. इस पोस्टर वार ने दोनों दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी को और भी ज्यादा गरमा दिया है. बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर तीखे कटाक्ष करते हुए नए-नए पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं. इस तनावपूर्ण माहौल में दोनों पार्टियों के समर्थक सक्रिय रूप से अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं.