पटना में RJD दफ्तर के पास लगा पोस्टर तेजस्वी 'टोंटी चोर' तो लालू 'चारा चोर'; देखें वीडियो
बिहार में पोस्टर वॉर ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. इस बार पोस्टर आरजेडी नेता तेजस्वी और लालू यादव को लेकर बनाए गए हैं. जिसके चलते RJD BJP पर हमलावर है. पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर और तेजस्वी यादव को टोंटी चोर बताया गया है।