Air-Water Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण से जूझ रही है तो दिल्ली की नदियां भी प्रदूषित हो रही है. इन दिनों कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदीं पर जहरीला सफेद झाग तैरता देखा गया. राजधानी में धुंध की एक पतली परत छा गई. इसी के साथ बात करें AQI की तो वह 300 पार के पास पहुंच गया है.