Podcast With Amogh Lila Prabhu: लव, धोखा, PM मोदी, CM योगी और सनातन के बारे में विस्तार से; देखें वीडियो

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 19 Oct 2024 5:06 PM IST

इस रोचक पॉडकास्ट में हम अमोघ लीला दास प्रभु के जीवन और उनकी आध्यात्मिक यात्रा को समझेंगे। अमोघ लीला दास, जो पहले आशीष अरोड़ा के नाम से जाने जाते थे, इस्कॉन से जुड़े एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु हैं। उनका दृष्टिकोण युवा मुद्दों, आध्यात्मिकता, और सामाजिक स्थितियों को लेकर बहुत अनोखा है।

हम चर्चा करेंगे कि आध्यात्मिक नेताओं का राजनीति पर प्रभाव, आध्यात्मिक शिक्षाओं और भौतिक जीवन के बीच संतुलन, और प्रेमानंद महाराज, अनिरुद्धाचार्य जैसे प्रभावशाली आध्यात्मिक व्यक्तित्वों का प्रभाव कैसे पड़ता है। यह चर्चा सामाजिक चुनौतियों जैसे धार्मिक एकता, जातिवाद, और आज के समय में धर्म के चित्रण को भी छुएगी।

अमोघ लीला दास अपने एक महीने के निलंबन से जुड़ी बातों पर भी प्रकाश डालेंगे, और हिंदू धर्म के गहरे पहलुओं पर विचार व्यक्त करेंगे, जैसे कृष्ण और विष्णु में अंतर, और सर्वशक्तिमान भगवान का अस्तित्व। इस खुली चर्चा का हिस्सा बनिए और आध्यात्मिकता और रोजमर्रा की जिंदगी के बीच के अंतर को समझिए।

Similar News