भारत-पाक विवाद में कोई तीसरा पक्ष नहीं चाहिए...पीएम मोदी की ट्रंप को दो टूक, अमेरिका आने का न्योता भी ठुकराया

PM Modi On Call With Trump | India | Pakistan | Asim Munir | G7 Summit 2025 | America | Breaking

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 समिट को बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर पर बातचीत हुई. विदेश मिस्री ने बताया कि जी-7 समिट के दौरान ट्रंप और मोदी की मुलाकात तय हुई थी, लेकिन ट्रंप के अमेरिका वापस लौटने से मुलाकात नहीं हो पाई. ट्रंप से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने साफ किया कि भारत पाकिस्तान संघर्ष रोकने में अमेरिका का कोई रोल नहीं है. ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया, लेकिन व्यस्तता के चलते मोदी ने इसे अस्वीकार कर दिया. दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर गंभीर बात हुई.


Similar News