Pew Research Center की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक इस्लाम दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला धर्म बन सकता है और हिंदू धर्म को पीछे छोड़ सकता है. रिपोर्ट बताती है कि मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर हिंदुओं से कई गुना अधिक है, जिससे आने वाले दशकों में धार्मिक जनसांख्यिकी का संतुलन बदल जाएगा. यह बदलाव न सिर्फ जनसंख्या के आंकड़ों तक सीमित रहेगा, बल्कि वैश्विक राजनीति, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक रुझानों पर भी गहरा असर डालेगा. खासकर भारत जैसे देशों के लिए यह डेटा कई गंभीर सवाल खड़े करता है.