दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार- प्रसार खत्म हो चुका है और पांच फरवरी को वोटिंग होनी है अब ऐसे में आज क्या बोलती दिल्ली के शो में पहुंचे हैं करोल बाग विधानसभा तो आइए यहां की जनता से जानते हैं इस बार किसकी सरकारी आ रहा और किसकी हो रही विदाई...