'कभी धक्का खाकर तो कभी बैठने की जगह ही नहीं', बेइज्जती सहने का कुछ ऐसा हुनर रखते हैं सांसद Pappu Yadav! Video

Pappu Yadav Viral Video | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | RJD | BJP | Bihar Election 2025 | PM Modi
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Sept 2025 8:23 PM IST

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका सार्वजनिक मंच पर बार-बार होने वाला अपमान। जहां आम इंसान एक बार किसी जगह बेइज्जत हो जाए तो दोबारा वहां कदम रखने से पहले सैकड़ों बार सोचता है, वहीं पप्पू यादव बिना झिझक हर मौके पर जाते हैं और फिर से वही अपमान झेल आते हैं. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक लोग कह रहे हैं कि “अगर किसी को अपमान सहने की कला सीखनी है, तो पप्पू यादव से बेहतर गुरू कोई और नहीं हो सकता.” मंच पर चढ़ने की कोशिश, धक्का खाकर गिर जाना, आमंत्रित न होने के बावजूद पहुंच जाना और फिर मंच के सामने अपमान का घूंट पीकर लौट आना – यह सब अब पप्पू यादव की पहचान बन चुका है. आइए देखते हैं वीडियो


Similar News