पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आक्रामक रुख ने पाकिस्तान को झकझोर दिया है. इसी बीच इस्लामाबाद की लाल मस्जिद से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मौलाना अब्दुल अज़ीज़ गाज़ी भारत-पाक युद्ध की स्थिति में समर्थन का सवाल उठाते हैं, और जवाब में छा जाता है सन्नाटा. मस्जिद के मौन ने कट्टरपंथ की चुप्पी को उजागर कर दिया.