'पाकिस्तान तो हमारा छोटा भाई', सीमा हैदर की बिटिया हिंदुस्तानी; VIDEO में सुनिए वकील की जुबानी

Seema Haider Blessed with 5th Child | AP Singh | Sachin Meena | Ghulam Haider | Pakistan | Viral
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

सीमा हैदर का मामला फिर चर्चा में है. अब उनके वकील ने एक वीडियो में कहा, "पाकिस्तान तो हमारा छोटा भाई है," जिससे बहस छिड़ गई है. सीमा हैदर की बेटी के भारतीय नागरिक होने के दावे ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. वकील का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। वीडियो में वकील ने यह भी कहा कि सीमा और उनके बच्चे अब पूरी तरह हिंदुस्तानी हैं.


Similar News