ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की बड़ी तैयारी, 120 KM रेंज वाला पिनाक दुश्मन पर बरसाएगा कहर- सेना की फायरपावर में जबरदस्त इजाफा

Indian Army Pinaka rocket | 120 km range rocket system | DRDO guided rockets

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना अपनी फायरपावर को और मजबूत करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है. डीआरडीओ द्वारा विकसित 120 किलोमीटर रेंज वाला पिनाक रॉकेट सिस्टम दुश्मन को दूर से ही सटीक और घातक जवाब देने में सक्षम होगा. करीब 2500 करोड़ रुपये का यह स्वदेशी प्रोजेक्ट पुराने लॉन्चर से ही अधिक दूरी और अधिक सटीक हमला करने की क्षमता रखता है. यह सिस्टम भारत की बदलती युद्ध रणनीति और आत्मनिर्भर रक्षा नीति का बड़ा संकेत माना जा रहा है.


Similar News