दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में 'स्टेट मिरर हिंदी' ने अपने खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली'में ओखला विधानसभा की जनता से खास बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना है कि सरकार को हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. एक शख्स ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में नहीं आएगी. अमानतुल्लाह खान ही जीतेंगे. लोगों ने कहा कि हमें सरकार से नहीं, काम से मतलब है. सरकार किसी भी पार्टी की हो, काम नहीं रुकना चाहिए.