सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद छिड़ गया है जिसमें खुद को सुप्रीम कोर्ट की वकील और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बताने वाली नाज़िया इलाही खान और अभिनेता पुनीत वशिष्ठ आमने-सामने हैं. इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ उनका रिश्ता पहले सार्वजनिक रूप से चर्चित रहा, लेकिन अब यह कानूनी लड़ाई में बदल गया है. रिपोर्टों में दावा किया गया कि नाज़िया ने अयोध्या राम मंदिर में होने वाली शादी से मुकरने के बाद पुनीत पर कई आरोप लगाए. सोशल मीडिया पर यह भी आरोप सामने आए कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद ₹10 करोड़ की डिमांड की. नाज़िया ने इन दावों को गलत बताते हुए एक यूट्यूबर को भेजी अपनी लीगल नोटिस सार्वजनिक कर दी, जिसमें उसने झूठ फैलाने और बदनामी का आरोप लगाया है और ₹10 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग भी की है. नाज़िया की कानूनी टीम ने चेतावनी दी है कि जवाब न मिलने पर मानहानि का मामला दायर किया जाएगा.