महज 22 साल की उम्र में बनी IAS, देखें मोनिका यादव की Success Story

IAS Monika Yadav Success Story: Rajasthan की बेटी ने पेश की मिसाल,22 साल की उम्र में बनी IAS अधिकारी
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 19 March 2025 1:27 PM IST

सफलता एक यात्रा है, मंजिल नहीं, सफलता पाने के बाद भी आगे बढ़ते रहना चाहिए. शायद राजस्‍थान की मोनिका यादव ने इस बात को ज्‍यादा ही सीरियसली ले लिया. तभी तो राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा में चयन के बावजूद उन्‍होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में आईएएस बन कर कीर्तिमान बना दिया. महज 22 साल की उम्र में ऐसा करने से पहले मोनिका जेआरएफ, नेट और सीए जैसी कठिन परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी थी. पिता का सिविल सर्वेंट होना भी मोनिका के इस ओर झुकाव की बड़ी वजह रहा. देखें आईएएस मोनिका यादव की सक्‍सेस स्‍टोरी.


Similar News