एलन मस्क की कंपनी X का Grok इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. वह बेधड़क और बेबाक अंदाज में सवालों के जवाब दे रहा है. उसके जवाबों को मोदी सरकार के खिलाफ माना जा रहा है. वहीं, विपक्ष इससे काफी खुश दिखाई दे रहा है. हालांकि, सरकार पर ग्रोक के पर कतरने वाली है. आइए, जानते हैं कि मोदी सरकार ने ग्रोक पर क्या कार्रवाई की है...